जनसुनवाईः 87 आवदेकों ने दिया आवेदन, अपर कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
सिवनी, 09 फरवरी। जिले में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 9 फरवरी को 87 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत एवं सीईओं जिला पंचायत पार्थ जायसवाल अवगत कराया जिसे सुनकर सीईओ व अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के आदेश दिये है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बताया गया कि आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आवेदक अपने आवेदन लेकर जनसुनवाई में उपस्थित हुए कुल 87 आवेदकों को सुनकर अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आवेदकों द्वारा प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, पेंशन दिलाने विषयक, खाद्यान्न पर्ची जारी करने विषयक, गरीबी रेखा का कार्ड बनाने विषयक आवेदन प्रस्तुत किए गए।
हिन्दुस्थान संवाद