कृषि कानूनों को लेकर समुचे देश का किसान आंदोलित है- जिला कांग्रेस प्रवक्ता

0

सिवनी, 11 फरवरी। केन्द्र में बैठी मोदी सरकार पिछले साल लाॅकडाउन के समय कृषि क्षेत्र के सुधारों के नाम पर तीन नये कानूनों को लागू किया, इन कृषि कानूनों को लेकर समुचे देश का किसान आंदोलित है और केन्द्र की बहरी-गूॅंगी भाजपा सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की पुरजोर माॅग कर रहें है जिसके चलते लगभग 2 सौ किसान शहीद हो चुके है। यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपीएस तिवारी ने गुरूवार को जारी विज्ञप्ति में पत्रकारों को बताया है।


कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केन्द्र सरकार का यह मानना है कि उसके द्वारा किये गये हर बदलाव ऐतिहासिक सुधार है जोकि सरासर गलत साबित हुये है जैसे कि नोटबंदी किये जाने पर देश की जनता को भयावह परिणाम देखने को मिले, नोटबंदी के कारण लाखों लोगो को नौकरीयों से हाथ धोना पड़ा और सैकड़ो जिंदगीयाॅ खत्म हो गयी। इसी प्रकार जीएसटी को भारत की आर्थिक आजादी के रूप में पेश करने की कोशिस की गयी तथा देश की जनता को गुमराह करने के लिए यह भी दावा किया गया कि जीएसटी कानून आने के बाद 2 प्रतिशत जीडीपी बढ़ जायेगी। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा रातो-रात देश में जीएसटी लागू कर दिया गया, जिसका परिणाम स्वरूप देश की अर्थव्यवस्था अपने निचले पायदान पर पंहुच गयी। इसी तरह मोदी सरकार ने महज 4 घंटो की नोटिश में लाॅकडाउन लगाने का अदुदर्शी फैसला लिया जिससे देश की सड़को पर प्रवासी मजदूरों की हजारों जिंदगीयाॅ खत्म हो गयी।


जेपीएस तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अन्नदाता किसानों की इस लड़ाई में पूरी तरह उनके साथ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन 3 काले कानूनों को वापिस न लेने की पूरी मंशा बना ली है राजधानी दिल्ली की बार्डर में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहें किसानो के आंदोलन को दुष्प्रचार करके समाप्त करने की अनुचित योजना बनाकर हिंसा फैलाने का कार्य भाजपा द्वारा किया जा रहा है। किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिला एवं ब्लाक में किसानों के पक्ष में सक्रिय आंदोलन का निर्देश जारी किया है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *