कलेक्टर ने किया ओला वृष्टि प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण
सिवनी, 17 फरवरी । विगत दिवस जिले में हुई ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के नुकसानी के आंकलन के लिए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा अपने-अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी बुधवार 17 फरवरी को ओलावृष्टि से प्रभावित हुए सिवनी, केवलारी, लखनादौन तथा धनौरा तहसील के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उन्होनें कृषकों के खेतों में पहुंचकर हुई फसल नुकसानी का अवलोकन करने के साथ ही मौके में उपस्थिति राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को वास्तविक नुकसानी का आंकलन कर शीघ्र राहत प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :