कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

0
Aanganbadi Kendra Mohgaon

सिवनी 16 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र मोहगांव सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओ का अवलोकन करने के साथ ही दर्ज बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों में नैतिक एवं मानसिक विकास के लिए दी जा रही प्राथमिक शिक्षा का अवलोकन किया।

कलेक्टर डॉ फटिंग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैसवाल ने वर्तमान में संचालित किये जा रहे दस्तक अभियान के संबंध में भी उपस्थित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अभियान अंतर्गत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जा रही विटामिन श्एश् की पूरक खुराक तथा अन्य आवश्यक दवाईयों का अवलोकन किया। उन्होंने अभियान के बेहतर क्रियांवयन के निर्देश स्वास्थ्य दल को दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई श्रीमती सोनल मरावी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *