World Tiger Day: पेंच पार्क में कराई गई विभिन्न गतिविधियां ,सम्मानित हुये प्रतिभागी सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी
सिवनी, 30 जुलाई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में विश्व बाघ दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कर जिले के 75 स्कूलों के लगभग 7500 विद्यार्थियों को बाघ संरक्षण की जानकारी से रूबरू कराया वहीं बाघ आंकलन एवं बाघ संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने प्रतिभागियों को टुरिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रविवार को सम्मानित किया गया है।
पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पेंच टाईगर रिजर्व ने बाघ दिवस के अवसर पर लोक कला पर केन्द्रित पेटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय पेटिग आई उन्हें कार्बेट के राष्ट्रीय कार्यक्रम में लगाई गई है। इसी तारतम्य में पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत 130 समितियों में लोक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका फायनल राउड 26 जुलाई को खवासा में हुआ जिसमें नहलेसर्रा समिति तृतीय, मोहगांव खमारपानी द्वितीय और पिण्डकापार कुरई प्रथम स्थान पर आयें। जिन्हें रविवार को टुरिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
वहीं पेंच प्रबंधन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए जिले के 75 स्कूलों का चयन किया गया था जिसमें 24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक पेंच पार्क के समस्त अधिकारियों द्वारा स्कूलों में जाकर पेंच प्रबंधन तथा बाघ संरक्षण के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। इसी क्रम में पेंच प्रबंधन के कर्मचारियों के मनोबल बढाने के लिये उनके मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोकेश दमाहे ने प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर दीपक मिश्रा और तृतीय स्थान पर इन्द्रमणी तिवारी और पंकज तिवारी रहे। इसके अतिरिक्त बाघ आंकलन में जिन कर्मचारियों ने अच्छा कार्य तथा बाघ संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसी प्रकार कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 10 प्रतिभागी , द्वितीय स्थान पर 11 प्रतिभागी और तृतीय स्थान 09 प्रतिभागी विजेता हुए है। इन सभी कर्मचारियों को एवं बाघ दिवस में हुये प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को रविवार को पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले टुरिया क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया है।
follow hindusthan samvad on :