World Ranger Day: जिले में विश्व रेंजर दिवस पर हुआ पौधरोपण

सिवनी, 31 जुलाई। जिले के वन वृत सिवनी अंतर्गत दक्षिण सामान्य, उत्तर वनमंडल, कार्य आयोजना, अनुसंधान, उत्पादन वनमंडल, पेंच नेशनल पार्क के समस्त वनक्षेत्रपालों(रेंजर),वनकर्मियों ,वन्यप्रेमियों ने रविवार को विश्व रेंजर दिवस के अवसर पर अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत पौधरोपण कर विश्व रेंजर दिवस मनाया है।


पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश रेंजर एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के आह्वान पर रविवार को विश्व रेंजर दिवस के उपलक्ष्य पर एक सद्भावना पूर्ण नवाचार करने का संकल्प सभी रेंजर साथियों के द्वारा लिया गया था जिसमें विश्व रेंजर दिवस के अवसर पर सभी वनक्षेत्रपालों(रेंजर) और वन्य प्रेमियों के द्वारा अपने-अपने निवास ,मोहल्ले, और कर्तव्य क्षेत्र में आपस में मिलकर पौधारोपण कार्य करना था।
इसी तारतम्य रविवार को विश्व रेंजर दिवस के उपलक्ष्य में पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर राहुल उपाध्याय ने अपने परिवार के साथ पाम ट्री पौधे का रोपण किया। यह पौधा हवा में नमी को बरकरार रखने का काम करता है। अस्थमा और अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को बीमारियों से निजात दिलाने में अच्छा साबित हो सकता है और प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव को कम करने का काम करता है।
बताया गया कि इसी क्रम में वन वृत सिवनी अंतर्गत दक्षिण सामान्य, उत्तर वनमंडल, कार्य आयोजना, अनुसंधान, उत्पादन वनमंडल, पेंच नेशनल पार्क के समस्त वनक्षेत्रपालों(रेंजर) व परिक्षेत्र खवासा बफर के वन कर्मियांे द्वारा भी पौधारोपण किया गया और सभी साथियों को विश्व रेंजर दिवस की शुभकामनाएं दी गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed