एआरटी सेंटर में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट चिकित्सकों की एड्स पर हुई कार्यशाला आयोजित

सिवनी  04 दिसम्‍बर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयपाल ठाकुर के मार्गदर्शन में विश्व एड्स अभियान अंतर्गत 01 दिसंबर से 07 तक जिला मुख्यालय सहित विकासखंडो में स्थित अस्पताल,कॉलेज,स्कूलों सहित अन्य जगहों पर एड्स के प्रति जागरूकता कार्यशाला किया जाना है। जिसके अंतर्गत 04 दिसंबर बुधवार को एआरटी सेंटर जिला चिकित्सालय सिवनी में विदेश (रशिया सहित अन्य देश) से एमबीबीएस किये हुए चिकित्सको (एफएमजी) की एड्स पर कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमे डॉ. जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी) ने एफएमजी चिकित्सको को एचआईवी/एड्स फैलने के चार प्रमुख कारण को बताया। उसके बाद उपस्थित विदेशी चिकित्सको को मरीजों का चिकित्सीय उपचार करते हुए स्वयं को एचआईवी से कैसे बचाये,इसके बारे में विस्तार से बताया,साथ ही किसी मरीज के उपचार के दौरान संक्रमित सुई या रक्त के संपर्क में कोई भी चिकित्सक आता है,तो उस चिकित्सक को तत्काल मरीज की एचआईवी की जाँच कराना है एवं मरीज की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर  चिकित्सक  को 72 घंटे के अंदर एआरटी सेंटर से पीईपी (पोस्ट एक्सप्लोर प्रोफाइलेसिक्स) की दवाई लेना है। डॉ.काकोड़िया ने आगे बताया कि जब भी कोई भी मरीज का आप इलाज करते है,तो ग्लब्स,मास्क सहित अन्य यूनिवर्सल प्रिकॉशन का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।वही डॉ.महेन्द्र ओगारे (एसएमओ) ने उपस्थित एफएमजी चिकित्सको को बताया कि इलाज के दौरान किसी भी मरीज को एचआईवी पॉजिटिव निकलता है,तो उसका इलाज पूर्ण गोपनीयता के साथ करना है एवं मरीज को तत्काल एआरटी सेंटर में रेफर करना है। डॉ.विनोद दहायत (शिशु रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि एआरटी सेंटर में रजिस्टर्ड गर्भवती महिला अगर नियमित एआरटी की दवाई लेती है और वायरल लोड की जाँच 32 से 36 माह में कराती है,तो उसके होने वाले शिशु में एचआईवी संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।रामजी भलावी(मलेरिया अधिकारी) ने एचआईवी पॉजिटिव मरीज को अगर मलेरिया या डेंगू हो जाता है,तो उसके इलाज के बारे में बताया। डॉ.हर्षित माहौर ने उपस्थित (एफएमजी)चिकित्सको से एचआईवी संबंधित प्रश्न उत्तर किया। इस दौरान डॉ.जयज काकोड़िया,डॉ.महेन्द्र ओगारे,डॉ.विनोद दहायत,रामजी भलावी (मलेरिया अधिकारी),डॉ.हर्षित माहौर (इंचार्ज एफएमजी), डॉ.अंकित राज नामदेव, डॉ.सौरभ सिंह,डॉ.प्रदीप दुबे,डॉ.साहिल चौपड़ा,डॉ.शुभम शर्मा सहित अन्य इंटर्न चिकित्सक उपस्थित थे।

follow hindusthan samvad on :