सर्पदंश से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए कार्यशाला सम्पन्न

सिवनी, 21 अक्टूबर। विगत दिवस कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर में सर्प के काटने से होने वाली मृत्यु से रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के सम्बध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड घंसौर के सरपंच, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता की सहभागिता रही। डॉ. प्रियंका कदम, अध्यक्ष स्नेकबाईट हिलींग एण्ड एजुकेशन सोसायटी एवं श्री संदीप सोनकेशरीया जिला सलाहकार के सहयोग से उपस्थित प्रतिभागियों को सर्पदंश से होने वाली मृत्यु की रोकथाम विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि सामाजिक जागरूकता को बढ़ाकर सर्पदंश से होने वाली मृत्यु को रोका जा सके। कार्यशाला में डॉ.भारती सोनकेश्रिया (बीएमओ) श्री जितेन्द्र सिंह रावत (बी.पी.एम.), श्रीमति राधिका भलावी (बीसीएम.) एवं समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :