शिक्षा, उद्योग व सिंचाई के क्षेत्र में और बेहतर काम करेंगे – मुख्यमंत्री चौहान
-जगदीश राठौर-
जावरा 31 अक्टूबर। पत्थरो की मार से लोग घायल होते देखा है जावरा वालो हम तो आपके फूल की मार से ही घायल हो गए। आपके प्यार और आशीर्वाद के कायल हो गए। जावरा के विकास में राजेंद्र ने कोई कसर नही छोड़ी कई काम तो ऐसे है जो हमने आउट ऑफ वे जाकर किये। राजेन्द्र ने कहा था कि जावरा में ओवर ब्रिज चाहिए हमने स्टेट के बजट से 2 फ्लाय ओवर ब्रिज स्वीकृत किये जिनमें से एक जावरा को दिया जो सबके सामने बनकर तैयार है। अभी 2 सीएम राइज बन रहे है जावरा विधानसभा में 10 सीएम राइज ओर बनवाऊँगा। उद्योग व सिचाई के क्षेत्र में भी ओर बेहतर काम करेंगे। एक्सप्रेस – वे जो यहां बना है उसका भूमिपूजन भी इसी जावरा की धरती पर हुआ है। आने वाले समय मे भी जावरा के विकास में कोई कसर कोई कमी नही छोडूंगा। फिर जावरा आऊँगा ओर बाबूजी डॉ.लक्ष्मीनारायण जी पांडेय की प्रतिमा का अनावरण भी करुगा।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि जावरा के विकास में जितना कहा था उससे बेहतर किया है आगे भी विकास के कार्य मे कोई कमी नही आएगी जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा
मुख्यमंत्री चौपाटी क्षेत्र से जनता का अभिवादन करते हुए डॉ. पांडेय के साथ सभा स्थल पहुचे। पूरे रास्ते विभिन्न सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक संस्थानों ने फूलो से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जावरा वासियो में उत्साह देखने को मिला। हर तरफ भाजपा के झंडे लहराते नजर आए। मंच पर सांसद सुधीर गुप्ता, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, गुजरात विधायक केयूर भाई, पीयूष देसाई,
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के. के. सिंह कालूखेड़ा, भरत दास वैरागी, विधानसभा प्रभारी ईश्वरलाल पाटीदार,पूर्व जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान, प्रकाश मेहरा, बजरंग पुरोहित, हरिराम शाह, दिलीप शाकल्य, अभय कोठारी, विस्तारक धनंजय दीक्षित,रतनलाल लाकड़,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार, नंदकिशोर महावर, धर्मचंद चपडोद, कीर्ति शरण सिंह, देवेंद्र भटनागर,श्रीमती लाला बाई शंभूलाल, पुनम पटवा,ऊषा सोत्रीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, कोर कमेटी के सदस्यगण मंचासीन थे। संचालन विधानसभा चुनाव प्रभारी महेश सोनी ने किया ।