जब जनता परिवर्तन चाहती है तो परिवर्तन होकर रहता है, आनंद ने माना सफल रैली का आभार
सिवनी 31 अक्टूबर।, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं सिर्फ बडे बडे विज्ञापन तक सीमित होकर रह गई है आम जन को इसका लाभ नही हो पा रहा है यही कारण है कि आम जन परेशान हैं यदि योजनाओं का लाभ सही लोगो को होता तो लोग परेशाान क्यों होते। जब परेशान होते हैं तब ही परिवर्तन की मांग उठती है। सभी जान रहें है कि इस बार प्रदेश में जनता परिवर्तन चाह रही है और जब जनता परिवर्तन चाहती है तो निश्चित रूप से परिवर्तन होेकर रहता है लोकतंत्र में जनता सर्वाेपरि है।
उक्ताशय की बात नामांकन रैली की अपार सफलता हेतु रैली में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस युवा प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी द्वारा कही गयी है। श्री पंजवानी ने कहा कि सिवनी में लम्बे समय से कांग्रेस का विधायक नही बना, , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने गोपालगंज के मंच से यह कहा किकांग्रेस पार्टी को सिवनी की जनता ने पिछले 35 सालों से आशीर्वाद नहीं दिया है। उसके बाद भी कमलनाथ जी ने सिवनी के विकास के लिए जो बन पडा किया, मंडला सिवनी छिन्दवाड़ा बडी रेल लाईन, पेंच टाईगर रिर्जव, पेंच परियोंजना जिसमें छिन्दवाडा जिले के अनेक गांव डूब क्षेत्र में चले गये वहां के लोगो ने कमलनाथ जी नाराज हुये कि आप सिवनी का भला करने के लिए हमारी जमीने बर्बाद कर रहे हो। कमलनाथ जी का आशय स्पष्ट था कि सिवनी से विधायक चुनकर जाते तो सिवनी आज विकास में इतना पिछडा नही होता।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी ने कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है आप भाजपा के प्रत्याशी को विधायक बना रहे है उन विधायको द्वारा सिवनी के विकास के लिए ऐसा कोई कार्य नही किया गया है कि जिससे सिवनी की जनता अपने आपको गौरांवित करें। आज सिवनी में शिक्षित युवा बेरोजगार है, कोई उद्योग धंधे नही है, जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डाक्टरो की कमी है, जांच उपकरण नहीं है, पर्याप्त मात्रा में दवॉईया उपलब्ध नही है, छोटी छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए नागपुर, जबलपुर जाना पड़ता है गरीब पैसे के अभाव में ईलाज नही करा पाते,आप लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी को भी जिता कर देख लिया लेकिन सिवनी की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आया विकास के केवल झूठे वायदे किये गये।आप एक बार कमलनाथ जी पर भरोसा करके देखिये मुझे आशीर्वाद देकर देखिये मेरा वचन है ज्यादा नहीं एक वर्ष के भीतर आपको स्वयं महसूस होगा कि सिवनी के लोगों के जीवन में कितना परिवर्तन आ गया है।हर चीज आसान हो जायेगी, छोटे छोटे से सरकारी कामों में जटिलता समाप्त हो जाऐगी, आपके बड़े बड़े काम आसानी से हो जायेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी ने कहा कि जिन योजनाओं पर भाजपा घमंड कर रही है जरा पीछे मुड़कर देखिये, योजनाएं नहीं थी पर जीवन में एक संगीत थीण् एक मधुरता थी एक सुकून था जैसे कोई नदी बह रही हो अपने वेग से पहाड़ से झरना गिर रहा हो बह रहा हो अपनी गति से, पहले लोगों के सब काम आसानी से चलते फिरते मुस्कुराते हुए हो जाते थेण् प्रशासन में इतनी लूट खसोट नहीं थी, करोड़ों की संपत्ति आज बाबू बनाकर बैठे हैं, अधिकारी जनता का सम्मान नहीं करती है,। सरकारी कार्यालयों में लोगों को अपमानित नहीं होना पड़ता था नीचा नहीं देखना पड़ता था, घूसखोरी रिश्तव का आलम है, जनप्रतिनिधि यह कह देते हैं कि अधिकारी उनकी सुन नहीं हैं, जब अधिकारी सुन नहीं रहे हैं तो आप जनप्रतिनिधि किस काम के हों, पहले सामाजिक ढाँचा मजबूत था, लोग जिसका विरोध करते थे दीपावली में उससे भी मिल लेते थे, आज विकास हमारा हो नहीं रहा है और हम बिना वजह की लड़ाई लेकर बैठे हैं, पहले मकान भी बनते थे तीर्थ यात्राएं भी होती थी, लोहा सीमेंट, पेट्रोल डीजल, आँटा, दाल, खाने का तेल, रेल, बस, शिक्षा स्वास्थ्य सब सस्ता था सुलभ था। लोगो को परिवार पालना बडा मुश्किल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी ने कहा कि कल आप इतनी भारी संख्या में नामांकन रैली में शामिल हुए मुझे स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया, आपके सहयोग से मैं अभिभूत हूँ आपका यह सहयोग मैं सफलता की शुरूआत मानता हॅू। जिस तरह अब तक आप लोगो ने मेरा साथ और सहयोग किया है मैं आपसे आशा करता हॅू कि आगे भी इसी तरह का प्यार और आर्शीवाद मिलता रहेंगा, आपका सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार धन्यवाद देता हॅू।