VIRAL VIDEO SEONI : समुद्र मंथन में होशियार लोग अमृत पी गये, जहर को पीकर आदिवासी भोले भंडारी ने संसार को जीवनदान दिया- कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया
सिवनी, 05 जून। कही पर भी उठाकर देखो किसी भी धर्म में उठाकर देख लो कि इन आदिवासियों ने हर समय जब भी संसार में कोई भी विपत्ति आई है तब जाकर आदिवासियों ने ही संभाला है। मंथन हुआ समुद्र मंथन हुआ समुद्र मंथन में जहर निकला , अमृत निकला, अमृत तो होशियार लोगों ने पी लिया और जहर बच गया उस जहर का क्या करें तो उस जहर को भी किसने पीया, किसने पीया हिमालय में रहने वाले भोले भंडारी और भोले भंडारी किसको कहते है आदिवासी को ही कहते है इस जहर को पीकर आदिवासी ने संसार को जीवनदान दिया है। यह बात सोमवार को जिले के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलुआ में सामाजिक कार्यक्रम के दौरान कही है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अभी काफी समय है लेकिन नेताओं ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है सियासत में बजरंगबली की एंट्री के बाद अब भगवान भोले भंडारी की भी एंट्री हो गई है। सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने इस बार भगवान भोले भंडारी कोे आदिवासी बताया है .विधायक ने अपने भाषण के दौरान कहा,कि समुद्र मंथन से जो जहर निकला था…उसे किसी और ने नहीं एक आदिवासी ने पिया था वह थे हिमालय में रहने वाले भगवान भोले भंडारी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो अमृत निकला था. उसे होशियार लोग पी गए थे बता दें कि इससे पहले विधायक बजरंगबली को आदिवासी बता चुके हैं… जिस बयान को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
सोशल मीडिया में वायरल समुंद मंथन से संबंधित उक्त बातों को लेकर हुये वीडियों के बारे में बरघाट विधानसभा के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने कहा कि सोमवार को वह सामाजिक कार्यक्रम में ग्राम सेलुआ गये थे इस दौरान उन्होनें यह वक्तव्य दिये है।