ग्रामीणों ने टाइगर के दो शावकों को घेरा, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

सिवनी,17 मई। जिले के वन विकास निगम (बरघाट प्रोजेक्ट) अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने टाइगर के दो शावकों को घेर लिया है। घटना की जानकारी पर वन विभाग का अमला और पुलिस बल पहुंच गया है। स्थिति यह है कि आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम बेलगांव से लगे जंगल के समीप तेंदूपत्ता संग्राहक तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इस दौरान पीपरताल तालाब के पास नहर के किनारे झाड़ियों में टाइगर के दो शावक नजर आए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुड़ने लगी और आसपास के गांव वाले भी पहुंच गए।

इस मामले में मुख्य वन संरक्षक एस.एस उद्दे ने बताया कि टाइगर के शावकों को ग्रामीणों ने घेरा है। मौके पर वन विभाग का अमला और पुलिस बल लगा हुआ है। शावकों की उम्र करीब 15 माह की है। उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में संभागीय प्रबंधक, वन विकास निगम श्रीमती भारती ठाकरे ने बताया कि टाइगर के दो शावक मिले है। मौके पर वन विभाग,पुलिस की संयुक्त टीम है। शावको को पकड़ने के लिए रेस्क्यू की टीम भी पहुंच गई है।

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :