ग्राम पंचायत की लापरवाही से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्राम पायली के ग्रामीणजन


सिवनी, 02 अप्रैल। जिले के सिवनी विकासखंड के जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनोतिया (रनबेली) के ग्राम पायली के ग्रामीण इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं, पेयजल समस्या से नाराज ग्रामवासी सड़क पर उतारू हो गये है।
ग्राम पायली के लोकेश शुक्ला व ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम की विगत कुछ माह से नल जल योजना पूरी तरह ठप्प हो गई है, इस दिशा में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कोई ध्यान न देकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं, पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को पीने एवं घर के अन्य कामों के लिए पानी की उपलब्धता हेतु 03 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

आगे बताया कि इस समस्या से हमारे द्वारा कई बार पंचायत को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से माँग की है कि तत्काल उनकी इस गंभीर पेयजल संकट समस्या की और ध्यान आकर्षित कर ग्रामीणों को राहत दिलावें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :