जिले के ग्रामवार-वार्डवार किया जा रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

 

सिवनी 17 जनवरी। मंगलवार 16 जनवरी 24 को विकसित भारत संकल्प यात्रा बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जाम एवं इंदौरी, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बबिया एवं गोरखपुर (घुंग्सा), घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत छीतापार एवं खमरियाबाजार, केवलारी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सरेखा (पांजरा)एवं मुंनगापार, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुरई एवं सुकतरा, लखनादौन की ग्राम पंचायत सिलपानी, मोंहगांवखुर्द, बम्होडी पहुंची।

लखनादौन की ग्राम पंचायत बम्होडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिसका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान स्कूली छात्राओं एवं आई.टी.आई छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये वहीं ग्राम पंचायत द्वारा भजन मंडली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किये गये।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है। यात्रा के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभांवित किया जा रहा है।
इस दौरान ग्राम पंचायत बम्होडी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत लखनादौन के उपाध्यक्ष दीपक निगम , श्रीमति संगीता/मोहन पटेल जनपद सदस्य, नाहर पटेल मंडल अध्यक्ष, रिंकू शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष , बंटी वर्मा , केसी खटीक सहायक यंत्री , मोबेलाइजर अशोक यादव, सहायक सचिव प्रमोद यादव, प्राचार्य शासकीय प्राथमिक शाला बम्होडी श्रीमति नीलिमा तिवारी मिश्रा, शिक्षक श्रीमति दुर्गेश बिसेन, बीएसी कैलाश साहू ,सरपंच मनसुख लाल इरपाचे , सचिव कुमेश बिहूनिया, उपसरपंच कमलेश यादव ,पंचगण ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा, प्रकाश यादव , सविता अहिरवार,सानवती यहके, सगीता उइके, राकेश मरावी, मानवती इरपाचे, खुशबू यादव लता बाई उइके सहित रमेश यादव, रबी सनोडिया, रविशंकर गोलम पीसीओ, संदीप तिवारी पीसीओ , वीरेन्द्र पटले श्रेत्रीय उपयंत्री , भरत गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :