जन कल्याणकारी योजना जन जन तक पहुंचाने का अभियान है विकसित भारत संकल्प यात्रा – विधायक डॉ. पांडेय
विधायक डॉ पांडेय ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विकसित भारत बनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया
-जगदीश राठौर-
जावरा, 23 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक आत्मनिर्भर खुशहाल और विकसित भारत का संकल्प लेकर मध्य प्रदेश के साथ जावरा विधानसभा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है। इस योजना का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही अथवा नहीं यह पता लगाकर वंचितों को लाभान्वित करने का यह एक अभिनव अभियान है। इस बात यात्रा के दौरान जावरा विधायक डॉ.पांडेय ने कही।
इस दौरान नगर पालिका परिषद जावरा द्वारा मठ मंदिर नया मालीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनम कडपा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, सीएमओ दुर्गा बामनिया ने अपनी- अपनी बात कही । कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के अधीन विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई । केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं में शामिल हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई । कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर पांडे ने विकसित भारत का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर वार्ड नंबर एक के नागरिकों की ओर से नवनिर्वाचित विधायक का शाल श्रीफल एवं साफा पहनकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती लीना जैन, इंजीनियर शुभम सोनी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश विजय, पार्षद मोहम्मद मुस्तकीम, शिवेंद्र माथुर, कालू कदम, कन्हैयालाल हाडा, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती सोनू सोलंकी,श्रीमती रुक्मणी धाकड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हाड़ा, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीमती मधुबाला राठौर, भाजपा नेता श्रीमती किरण सोनी, राजेश शर्मा, नंदकिशोर सैनी, मोहन पटेल, चंद्र प्रकाश सोलंकी, घनश्याम सोलंकी, श्रीमती सुमन मेहता, श्रीमती पूनम पटवा, श्रीमती संतोष शर्मा सहितभारी संख्या में विभिन्न विभागों के आधिकारिक कर्मचारी एवं नागरिकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन पुखराज बिड़वान एवं आभार का दायित्व निर्वहन मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने किया।