छपारा के बैनगंगा घाट पर दिखा काशी और हरिद्वार का नजारा

भव्यता से प्रारंभ हुई महा आरती प्रथा, उमड़े हजारों श्रद्धालु

“अश्वनी मिश्रा”
छपारा, 24 दिसंबर। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर छपारा विकासखंड मुख्यालय स्थित मॉं बैनगंगा गंगा नदी के श्री लक्ष्मी नारायण गोल्डन टेंपल घाट पर काशी और हरिद्वार की महा आरती की तरह अलौकिक नजारे ने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

उल्लेखनीय है कि मुक्तिदायिनी, जीवनसलिला मां बैनगंगा की भव्य महाआरती का कार्यक्रम छपारा में मणिकर्णिका घाट काशी की गंगा आरती पद्धति का अनुसरण करते हुये काशी से पूजन पद्धति में अध्ययन कर चुके कर्मकांडी ब्राम्हण नवयुवकों एवं ब्राह्मण समाज छपारा के वरिष्ठजनों व विप्रजनों की अगुवाई में मोक्षदा एकादशी दिनांक 23 दिसंबर से प्रारंभ हो गया। ब्राह्मण समाज छपारा के साथ -साथ नगर छपारा एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वर्गों के सनातनी हिन्दू श्रद्धालु पूरे आयोजन के सहभागी रहे। इस महा आयोजन में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रत्येक एकादशी पर मां बैनगंगा गोल्डन टेंपल घाट छपारा में महा आरती शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर 5.40 बजे के मध्य पूर्ण की जानी है। कार्यक्रम की भव्यता के अनुरूप सभी लोगों का सराहनीय सहयोग कार्यक्रम को प्राप्त हो रहा हैं।जिसमें नगर के अलावा आसपास के नागरिक बंधु, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत छपारा का सराहनीय सहयोग रहा।

 

follow hindusthan samvad on :