वाहन दुर्घटना : दो पत्रकार घायल, अनुराग ने दिया मानवीयता का परिचय


सिवनी, 12 जून। जिला मुख्यालय से प्रसारित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के दैनिक अखबार में कार्यरत ब्यूरोचीफ संजय अग्रवाल एवं सर्कुलेशन प्रभारी जनक बघेल विगत दिनों अपने कार्य से कान्हीवाड़ा गये थे, इस दौरान सिवनी वापस होते समय उनके दोपहिया वाहन के सामने मूक जानवार आने से दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये। इसी दौरान कान्हीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्रिशियन अनुराग समदडिय़ा ने दोनों ही घायलों को सड़क पर पड़े देखा और उन्होंने देर ना करते हुये दोनों ही घायलों को अपने चौपहिया वाहन में उपचार हेतु भर्ती कराकर मानवता का परिचय दिया।

हिन्दुस्थान संवाद