विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के मध्य होगी विभिन्न प्रतियोगितायें

सिवनी, 29 नवंबर। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये आगामी 3 दिसंबर 21 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मिशन स्कूल ग्राऊंड सिवनी में खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

        उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे से अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिये ट्रायसायकल दौड़ (पैर से दिव्यांग शामिल होंगे), दौड़ 50 मीटर (हाथ से दिव्यांग शामिल होगे), बैशाखी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राईंग, रंगोली व श्रवणबाधित दिव्यांगजनों के लिये 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राईंग व मानसिकबाधित दिव्यांगजनों के लिये बॉल दा बकेट, कुर्सी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम (डांस), ड्राईंग तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिये 50 मीटर ब्लाइंड स्टिक दौड़, मटकी फोड़ आदि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन (एकल), वादन (हारमोनियम, बासूरी, तबला, गिटार), ड्रान्स(ग्रुप) प्रतियोगितायें आयोजित होगी।

        उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिता बालक-बालिका एवं  वर्षवार ग्रुप में होगा। जिसमें 14 वर्ष से कम जूनियर, 14 से 18 वर्ष सबजूनियर एवं 18 वर्ष से अधिक सीनियर होगा तथा प्रत्येक दिव्यांग अधिकतम 2 प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :