10 लाभार्थी उपस्थित होने पर ही वैक्सीन वायल ओपन होगा-टीकाकरण अधिकारी

सिवनी, 28 अप्रैल। जिले में 01 मई से प्रांरभ हो रहे टीकाकरण अभियान में 10 लाभार्थी उपस्थित होने पर ही वैक्सीन वायल ओपन होगा तथा जिले के विकासखंडों में 09 केन्द्र प्रांरभ किये गये है जिनमें टीकाकरण किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी ,सिवनी लोकेश चौहान ने बुधवार की सुबह जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण के सत्र सोमवार ,बुधवार ,गुरुवार , शनिवार के दिन आयोजित किए जाएंगे एवं मंगलवार, शुक्रवार के दिन बच्चों के नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार शुक्रवार एवं इतवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन सिर्फ शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएमटीसी केंद्र में ही कोविड-19 के टीके का सत्र आयोजित होगा।
आगे बताया कि 1 मई से प्रांरभ हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए विकासखंड वार केन्द्र बनाये गये जिनमें सिविल अस्पताल लखनादौन (18 साल से 44 साल) सिर्फ ऑनलाइन पंजीयन के सत्र स्थल कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन ं , सिविल अस्पताल लखनादौन (45 वर्ष से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल पुराना अस्पताल परिसर लखनादौन ं , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवलारी (45 वर्ष से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल सीएचसी केवलारी, पीएचसी उगली, पीएचसी पलारी, पीएचसी पांडीया छपारा में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र छपारा (45 साल से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल मिशन स्कूल छपारा,पीएचसी चमारी खुर्द ,पीएचसी भीमगढ़, पीएचसी देवरी कला , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनोरा (45 साल से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल सीएचसी धनोरा , पीएचसी कुडारी, पीएचसी सुनवारा, सब हेल्थ सेंटर आमनाला , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र घंसौर (45 साल से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल सीएचसी घंसौर, पीएचसी दुर्जनपुर ,पीएचसी कहानी, सीएचसी केदारपुर , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बरघाट( 45 साल से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल शासकीयकन्या शाला स्कूल बरघाट, पीएचसी अरी, पीएचसी धपारा, सब हेल्थ सेंटर धारना में , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र कुरई (45 साल से ज्यादा वाले ) के सत्र स्थल सीएचसी कुरई पीएचसी खवासा ,पीएचसी ग्वारी, पीएचसी धोबीसर्रा , सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज (45 साल से ज्यादा वाले) के सत्र स्थल पीएचसी बंडोल, पीएचसी छुई, पीएचसी मुंगवानी ,सब हेल्थ सेंटर लूघरवाड़ा के लाभार्थी टीकाकरण करवा सकते है।
लोकेश चौहान ने बताया कि वैक्सीन वायल वेस्टेज बिल्कुल नहीं होना चाहिए, राज्य स्तर से इसके लिए सख्त निर्देश दिया गये है, इसके बावजूद भी किसी विकासखंड में वैक्सीन वायल वेस्टेज मिलता है तो, उसके लिए पूर्ण रूप से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जवाबदार एवं जिम्मेदार रहेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जारी किए गए पत्र में, साफ-साफ लिखा है, जब तक 10 लाभार्थी उपस्थित ना हो, वैक्सीन वायल ओपन ना किया जाए, इस दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन सभी के द्वारा किया जाए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :