8 मई से होगा दो कोविड टीकाकरण केंन्द्रो पर 18 से 44 वर्ष के लोगो का टीकाकरण
सिवनी, 06 मई। जिला मुख्यालय स्थित दो कोविड टीकाकरण केन्द्रो में 18 से 44 वर्ष के लोगों का जिन्होने कोविन पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराया है उनका ही टीकाकरण किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. लोकेश चौहान ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए दिनांक 8 मई से सिवनी शहरी क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष के लोगो का टीकाकरण दो स्थानों पर किया जावेगा। इस हेतु पूर्व में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र बड़ा मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल, गांधी भवन के पास के अलावा शासकीय तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल, छिंदवाड़ा चौक को भी टीकाकरण केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। उक्त टीकाकरण केंद्र में भी कोविन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत लोगो का ही टीकाकरण किया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने आम जनता से अपील है कि वे कोविन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराते हुए अपनी सुविधानुसार टीकाकरण स्लाॅट चुनकर बिना किसी पेरशानी या डर के टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद