वैक्सीनेशन महाअभियानःजिलें में 235 केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन,सभी तैयारियां पूर्ण
सिवनी, 20 जून। वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध सम्पूर्ण प्रदेश में सोमवार 21 जून से प्रारंभ हो रहें वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत जिलें में सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि महाअभियान के लिए सम्पूर्ण जिलें में कुल 235 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक केंद्र को आदर्श वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में तैयार किया गया हैं। सभी केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल की व्यवस्थाओं के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया हैं। सभी केंद्रों में सुंदर वाल पेन्टिंग एवं मनमोहक रंगोली बनाई गयी हैं। इसके साथ ही शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए हितग्राहियों से गृह भेंट कर उन्हें टीका लगाने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। सभी केंद्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक (रविवार एवं मंगलवार) वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। आम जनों से कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की गई हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सोमवार से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन के महाअभियान की तैयारियों का कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों की ऑनलाइन वीसी के माध्यम से रविवार को बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होंने सेक्टर अधिकारीवार अधिकारियों से चर्चा कर उनके वैक्सीनेशन केंद्रों में की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर कहा कि सभी पंचायत स्तरीय वैक्सीनेशन केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। जिले का प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र आदर्श वैक्सीनेशन केंद्र हो, वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियोँ की सुविधाओं का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत क्षेत्र के शतप्रतिशत व्यक्तियों के टीकाकरण कराने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार, मुनादी कराने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चिन्हांकित हितग्राहियों से गृह भेंट कर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
टीकाकरण महाअभियान में सहयोग करें आमजन- प्रभारी मंत्री कावरे
मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने सोमवार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण महाअभियान में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति से की सहभागिता की अपील की है।
मंत्री कावरे ने अपील संदेश में कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में यह हमारा योगदान होगा हम जिम्मेदारी से स्वयं टीका लगवाए एवं औरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। सोमवार 21 जून से प्रारंभ इस महाअभियान के अंतर्गत सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश में एक साथ, सात हजार वैक्सीनेशन केंद्रों पर यह महा अभियान शुरू होगा प्रत्येक सेंटर पर एक एक प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर अर्थात टीकाकरण प्रेरक के रूप में भेजा जाएगा। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस तार धीमी पड़ती जा रही है प्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है वहीं दूसरी ओर सेहत में सुधार आने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद