टीकाकरण महाअभियानः लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण, वैक्सीन न होने से परेशान हुये आमजन

सिवनी, 23 जून। जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से आमजन कोविड 19 के वैक्सीन न होने के कारण परेशान होते नजर आये है। वही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15218 लक्ष्य के विरूद्ध 15601 लोगो का कोविड टीकाकरण किया गया है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि जिले में उत्सवी माहौल में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ का हुआ है। जिसमें जिले की जनता में टीकाकरण हेतु जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को हेल्थ केयर वर्कर कुल डोज- 22, फ्रंटलाईन वर्कर कुल डोज-11, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कुल डोज-10803, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कुल डोज-4765 का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले में कुल लक्ष्य 15218 के विरूद्ध 15601 लोगो का कोविड टीकाकरण किया गया। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रो पर पहुंचकर लोग सकुशल उत्साहपूर्वक कोविड-19 टीकाकरण करवा रहे है। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सभी समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन तथा आम जनता ने बढ़ चढकर भाग लिया।


आगे बताया गया कि बुधवार को मिले लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है दोपहर में वैक्सीन न होने के कारण आमजनों को कोविड 19 का टीकाकरण नही लग पाया है उन्हें सलाह दी गई है कि वह आगामी दिन में कोविड सेंटर आकर वैक्सीन लगवायें।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :