टीकाकरण महाभियान 2.0 : कलेक्टर डॉ फटिंग की जिले वासियों से अपील

सिवनी, 24 अगस्त। बुधवार 25 अगस्त के प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महाभियान 2.0 को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों तथा मीडिया साथियों से इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोविड महामारी से रोकथाम में वैक्सीनेशन काफी कारगर साबित हुआ है। वैक्सीनेट व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तुलना में कम संक्रमित हुए हैं साथ ही संक्रमण उपरांत भी उनमें कोविड का कम प्रभाव पड़ा है। अत: कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रत्येक पात्र हितग्राही को अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए।

       कलेक्टर डॉ फटिंग ने वैक्सीनेशन के पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र जाकर अपना वैक्सीनेशन कराऐं तथा अन्य व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :