वृध्दाश्रम में टीकाकरण शिविर आयोजित कर 22 अंतवासियो द्वितीय डोज का टीका लगाया गया

सिवनी, 05 जुलाई। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत वृध्दाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं उनके स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार 5 जुलाई 21 को वृध्दाश्रम में द्वितीय डोज हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ 22 अंतवासियो को जिन्हें पूर्व में कोवीशील्ड वेक्सीन लगाई गई थी उन्हें द्वितीय डोज का टीका लगाया गया साथ ही चलने-फिरने में असमर्थ वृध्दाजनों को उनके पलंग पर ही वेक्सीनेशन किया गया।

       कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा वृध्दाश्रम में आज आयोजित हुए टीकाकरण शिविर एवं वृध्दाश्रम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बुजुर्गों से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीका लगवाने, मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही। कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधितों को वृध्दाश्रम में निवासरत बुजुर्गों की सुविधा बढ़ाने तथा समय-समय में स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा बेहतर देख-रेख करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल तथा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग श्री बीरेश सिंह बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति रही।  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :