अपडेट सिवनीः एनएच 44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई डेढ वर्षीय बाघ शावक की मौत
सिवनी, 29 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल अंतर्गत आने वालेे ग्राम बटवानी (एनएच 44) के पास सडक के किनारे मंगलवार की देर रात्रि डेढ वर्षीय एक बाघ का शावक का शव मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम बटवानी अंतर्गत फोरलेन सडक पर मंगलवार की देर रात्रि बाघ का शव आम जनों ने देखा जिसकी सूचना उन्होनें वन विभाग के अमले को दी है।
वन विभाग के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि ग्राम बटवानी (एनएच 44) के समीप रोड के किनारे एक बाघ का शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी के परिक्षेत्र अधिकारी शुभभ बडोनिया , विभागीय अमला व वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे जहां प्रथम दृष्टवा पाया गया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से डेढ वर्षीय बाघ के शावक की मृत्यु हुई है। मृत शावक की पंचनामा कार्यवाही उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मृत शावक को गोपालगंज सर्किल स्थित वन क्षेत्र में ले जाया गया। बुधवार की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृत शावक का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह किया गया है।
बताया गया कि वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद