Update Seoni: लाखों रूपये की अवैध सागौन बरामद , दो ट्रैक्टर- ट्राली जब्त


सिवनी, 03 जून। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव के जंगल से वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि को दो ट्रैक्टर- ट्राली में रखी लाखों रूपये की अवैध सागौन जब्त की है। वहीं साल्हेखुद निवासी फारूक खान के घर से भी संयुक्त टीम ने दबिश देकर लाखों रूपये की अवैध सागौन जब्त की है। इस मामले में वन विभाग ने सात लोगों को पकडा है।

उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल ने हिस को बताया कि दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र आरएफ 104 की बीट बेलगांव के जंगल में अवैध सागौन की तस्करी से संबंधित मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र सिवनी सामान्य एवं वन परिक्षेत्र बरघाट की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात्रि 8 बजे दबिश दी जहां पर बेडा पहाडी की तरफ से सेलुआ जाने के लिए दो ट्रैक्टर- ट्राली आ रही थी जिन्हें संयुक्त टीम ने कालीछपार में रोककर पूछताछ की। पूछताछ में ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 22 एए 6063 का चालक राजकुमार पुत्र फन्दूलाल एवं बिना नंबर का न्यू सोनालिका ट्रैक्टर वाहन का चालक सुमेश पुत्र मानसिंह परते दोनो निवासी ग्राम सिंगपुर बरघाट ने बताया कि वह सागौन ग्राम साल्हेखुर्द निवासी मो. फारूक के घर ले जा रहे है।

जिस पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर के वाहन चालक तथा ट्रैक्टर- ट्राली में सवार दसरू(40) पुत्र गन्नू उइके , रंजीत(31) पुत्र गजानंद पन्द्रे , महाप्रसाद (40) फन्दू उइके, सुरेश (25) रामस्वरूप परते, राजीव उर्फ राजू (36) पुत्र संतलाल यादव सभी निवासी ग्राम सिंगपुर के कब्जे से 11 नग सागौन लट्ठा 1.231 घनमीटर तथा सागौन जलाउ आधा चट्टा कीमती लगभग 93 हजार रूपये बरामद करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(आई) , क,ड,च , म.प्र.अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 की धारा 41 नियम 03,16 तथा म.प्र.वनउपज (व्यापार विनियमक अधिनियम 1969 की धारा 5(आई) के तहत वन अपराध दर्ज किया है।

आगे बताया गया कि संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि साल्हेखुर्द निवासी मो. फारूक के घर पर दबिश दी गई जहां पर लगभग 30 लट्टे कीमती लगभग 1.50 लाख रूपये अवैध सागौन बरामद कर वन अपराध दर्ज किया गया है। वन विभाग इस घटनाक्रम से जुडे तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच कर रहा है। इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम गाठित कर वन माफियाओं की खोज की जा रही है। संभवत इस प्रकरण में और भी नये खुलासे हो सकते है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में एक वन कर्मी के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है जो सामने रहकर अवैध सागौन परिवहन करवाता था। हालांकि इस संबंध में अभी तक वन विभाग ने कोई नाम सार्वजानिक नही किया है। सूत्रों की मानें तो यह सबसे बडी कार्यवाही है। जिसमें संयुक्त टीम द्वारा अवैध सागौन जब्ती की कार्यवाही की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकडे गये लोग मजदूर है जिन्होनें पहले भी वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों के क्षेत्रों से हवा-तूफान के दौरान गिरे पेडो को ट्रैक्टर- ट्राली लाने जे जाने का कार्य किया है। परंतु शुक्रवार को यह मजदूर अपने ट्रैक्टर मालिकों के कहने पर जंगल से अवैध सागौन लाने का कार्य कर रहे थे इस दौरान वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें पकड लिया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :