अपडेट सिवनीः सिंचाई के लिए पानी न मिलने से गुस्साए किसान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ एसडीएम का वीडियो
भाजपा विधायक और पूर्व कांग्रेसी विधायक की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय,
किसानों को केवलारी व्यापारी संघ का समर्थन, किसानों की मांग पूरी ना होने पर बंद की चेतावनी
सिवनी, 12 फरवरी । जिले में केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से नाराज हैं।
संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध की दाईं तट नहर के टेल क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई का पानी बीते कई दिनों से नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर किसानों द्वारा बार बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन- निवेदन किया गया, केवलारी मुख्यालय पर 1 दिन का अनशन भी किया गया लेकिन हठधर्मी और लापरवाह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ, किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह और पूर्व विधायक रजनीश सिंह ने भी इस मामले में किसानों की अनदेखी कर अपनी अनुपस्थिति दर्ज कराई।
अधिकारियों की लापरवाही, हठधर्मिता और जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार 11 फरवरी को केवलारी विधानसभा मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में उपस्थिती दर्ज कराते हुए रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेट्ड लगाए गए थे जिन्हें भारी संख्या में उपस्थित किसानों ने आसानी से हटा दिया।
आक्रोशित किसान टेल क्षेत्रों में सिंचाई पूर्ण होने तक बिना शिफ्ट के लगातार पानी की मांग करते रहे। किसानों के भारी आक्रोश और लगातार बढ़ते हुजूम को देखते हुए देर शाम अधिकारियों ने पहुंचकर आश्वासन दिया जिसके बाद किसान घरों को वापस हुए।
किसानों ने सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केवलारी व्यापारी संघ द्वारा किसानों को पूर्ण समर्थन की बात कही गई है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद अगर किसानों की मांग पूरी नहीं होती तो इस स्थिति में केवलारी बंद की चेतावनी व्यापारी संघ द्वारा दी जा रही है।
वहीं शनिवार को सोशल मीडिया में एसडीएम केवलारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एसडीएम के साथ खडे एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आप लोगों ने अपनी बात कह दिये है अब साहब की बात सुन लीजिए इसी दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि आवाज मत करें नही तो मै 147 ठोक दूंगा।
वहीं किसानों की और से कहा गया कि सर ये धमकी नहीं और किसानों की आवाज जोरो शोरो से सुनाई दी। वहीं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में किसी व्यक्ति ने आधा-अधूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। इसका पूरा वीडियो उनके कार्यालय में सुरक्षित है। उन्होने किसानों के बीच में उपस्थित बाहरी उपद्रवी लोगो को शांत करने के लिए यह बात कही है।
इस संबंध में किसानों का आरोप है कि बीते 15 दिनों से वह पानी की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी मांगों को नही सुना गया जिसको लेकर वह आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में गये थे।
वहीं एसडीएम द्वारा शुक्रवार को 190cm का गेज देने का वादा लिखित में दिया गया था लेकिन वर्तमान में 155cm का गेज दिया जा रहा है। जिससे किसानों को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है।अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बीते 06 फरवरी को किसानों को लिखित में आश्वासन दिया गया था वहीं 11 फरवरी को दिये गये लिखित आश्वासन के बाद भी 190cm गेज का पानी नही दिया जा रहा है।
ंहिन्दुस्थान संवाद