(अपडेट) सिवनीः दुराचारियों के घर पर चला बुलडोजर, 58 लाख का अवैध निर्माण ध्वस्त


सिवनी, 21 मार्च। जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फांटिग और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सोमवार को कुरई थाना अंतर्गत ग्राम ऐरमा पहुंचे, जहां उन्होंने बीते दिन घटित हुये सामूहिक दुराचार के मामले में आरोपित तीन लोगों द्वारा किये गये 10 हजार वर्ग फिट अवैध निर्माण (कीमती 58 लाख रुपये) को धवस्त करवाया।

मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि कुरई थाना अंतर्गत एक 21 वर्षीय युवती द्वारा शनिवार-रविवार की देर रात्रि हरिराम वर्मा, राहुल वर्मा, विकास ठाकुर एवं अन्य आरोपितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर कुरई पुलिस ने भाादवि की धारा 450,376 (डी), 323 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।घटना पर त्वारित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में थाना स्तर पर गाठित टीम ने एक घंटे में आरोपित हरिराम वर्मा, राहुल वर्मा एवं विकास ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़िता रविवार 20 मार्च को न्यायालय में दिये गये 164 सीआरपीसी के कथन में अन्य दो आरोपित निरपत वर्मा एवं वीरेन्द्र वर्मा के नाम बताये गये जिन्हें भी कुरई पुलिस टीम ने एक घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के तीन आरोपितों क्रमशः हरिराम (25) पुत्र भगवत वर्मा, राहुल (25) पुत्र शोभाराम वर्मा और विकास (23) पुत्र जगमोहन ठाकुर सभी निवासी कुरई को रविवार 20 मार्च को जिला न्यायालय में पेश किया गया तथा अन्य दो आरोपितों क्रमशः निरपत(32) पुत्र बुद्धूलाल वर्मा एवं वीरेन्द्र (27) पुत्र महादेव वर्मा को सोमवार 21 मार्च को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी पांचो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में उक्त प्रकरण के आरोपित क्रमशः राहुल वर्मा द्वारा ऐरमा में 5000 वर्ग फुट (कीमती 25 लाख रुपये), हरिराम वर्मा द्वारा 3000 वर्गफुट (कीमती 21 लाख रुपये ) एवं निरपत वर्मा द्वारा 2000 वर्ग फुट (कीमती 12 लाख रुपये) शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को धराशायी करवाया गया। वहीं जिला कलेक्टर सिवनी द्वारा आरेापित निरपत वर्मा रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त की गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed