अपडेट सिवनीः आक्रोशित ग्रामीणों ने नही उठाने दिया जंगल से युवक का शव, रात्रि भर करते रहे हंगामा, फोडे शासकीय वाहनों के कांच

मवेशी चराने गये युवक की बाघ के हमले से मौत,ग्रामीणों में आक्रोश
सिवनी, 30 सितम्बर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट, अरी सर्किल आर एफ 196 के जंगल में मवेशी चराने गये 25 वर्षीय युवक की गुरूवार की दोपहर को वन्यप्राणी (बाघ) के हमले से मौत हो गई है। युवक की मौत से आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है और वह जंगल से मृतक का शव नही उठाने दे रहे है। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन की पांच की लगभग पांच गाडियों के कांच फोडे है। यह स्थिति रात्रि भर रही है। शुक्रवार की अल सुबह ग्रामीणों की संख्या कम हुई है।
गुरूवार 29 सितंबर को बाघ के हमले में युवक की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्यवाही की मृतक पंचम(25) पुत्र मुंशी उइके निवासी ग्राम करकोटी की वन्यप्राणी (बाघ) के हमले से मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने हेतु नही ले जाने दिया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे। जिन्होनें रात्रि भर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोडे है। वहीं घटना स्थल के पास अरी , कुरई पुलिस का बल , राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी , दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित है जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे है। यह स्थिति रात्रि भर रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने शुक्रवार की सुबह जानकारी दी कि बाघ के हमले से मृत युवक पंचम के शव को घटना स्थल (जंगल) से ग्रामीणों ने रात्रि भर उठाने नही दिया है , कुछ ग्रामीणों ने शराब के नशे में रात्रि भर हंगामा किया , शासकीय वाहनों के कांच फोडे है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गयी लेकिन वह नही माने, अल सुबह तक ग्रामीणों की संख्या कम हुई है। उन्होनें संभावना व्यक्त की है कि सुबह जंगल से मृतक युवक के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
वन अधिकारियों के अनुसार, अरी थाना अंतर्गत करकोटी गांव निवासी पंचम पुत्र मुंशी उइके (28) गुरुवार दोपहर दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत दरासीकला बीट, अरी सर्किल के कक्ष क्र. आरएफ 196़ बकरमपाठ जंगल में मवेशी चराने गांव के एक अन्य युवक के साथ गया था। शाम करीब 4.30 बजे बाघ ने हमला कर पंचम उइके को मार डाला। कुछ दूर पर मौजूद दूसरे युवक ने बाघ के हमलें में पंचम की मौत होने की जानकारी ग्रामीणों व अधिकारियों को दी।
गौरतलब है कि, छह माह पहले पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्यामसिंह (38) पुत्र सुकूल उइके पर बाघ ने हमला कर दिया था। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :