अपडेट सिवनीः निःशुल्क नेत्र परीक्षण से लाभान्वित हुये 115 व्यवसायिक वाहन चालक
सिवनी, 09जनवरी। जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय बस स्टैंड में रविवार को स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ , आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 व्यवसायिक वाहन चालक लाभान्वित हुए है।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने बताया कि परिवहन आयुक्त ग्वालियर के निर्देशों के अनुसार व स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर संचालित किए जा रहें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय बस स्टैंड में रविवार को सुबह 11 बजे से व्यवसायिक चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभांरभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। निःशुल्क नेत्र परीक्षण में लगभग 115 व्यवसायिक चालक लाभान्वित हुये हैं। एवं सभी चालकों एवं नागरिकों को कोविड-19 की संभावित लहर को देखते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर के लगातार प्रयोग करने की समझाइश दी गई। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें मास्क भी वितरित किए गए।
इस दौरान बस एसोसिऐशन के अध्यक्ष तेजबली सिंह, बस आपरेटर्स रामान सिंह सनोडिया, संजय नगपुरे, टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष नरेश पाठक, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम एवं परिवहन स्टाफ, बस स्टैड प्रभारी विजय मिश्रा, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
