अपडेट, छिंदवाड़ा : अस्पताल का वार्ड बॉय ब्लैक में बेच रहा था रेमडीसिविर
संदीपसिंह चौहान
छिन्दवाड़ा,18 अप्रैल।एक तरफ जहाँ कोरोना के इलाज के लिए देशभर में रेमडीसिविर इंजेक्शन की माँग है तो वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा इंजेक्शन ब्लैक में बेचा जा रहा था। भाजपा नेता जितेंद्र ठाकुर और निन्ना शुक्ला ने बीती रात वार्ड बॉय को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
छिंदवाड़ा की शिक्षक कालोनी निवासी निन्ना शुक्ला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जिला अस्पताल के चेतन नामक वार्ड बॉय द्वारा 18 हजार रुपये में एक रेमडीसिविर इंजेक्शन बेचा जा रहा था। उनके साथी शिक्षक कॉलोनी निवासी संजय बुनकर से वार्ड बॉय का शनिवार रात फोन पर सौदा हुआ। निन्ना शुक्ला ने शिकायत में बताया आगे कि संजय बुनकर और जितेंद्र ठाकुर के साथ वे खुद जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 पर इंजेक्शन लेने पहुँचे तो वार्ड बॉय चेतन ने 2 इंजेक्शन देते हुए 36 हजार रुपये की मांग की। तुरंत हमने वार्ड बॉय को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया कि चेतन के साथ अस्पताल के दो और वार्ड बॉय अंकित पाण्डेय और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों पर अत्यावश्यक वस्तु की कालाबाजारी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार
follow hindusthan samvad on :