जिले के दो युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की

बालाघाट, 30 मई। बालाघाट जिले के दो युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा.2021 में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वारासिवनी तहसील के ग्राम झालीवाड़ा के मूल निवासी एवं सहायक संचालक उद्यान बालाघाट श्री सी बी देशमुख के सुपुत्र श्री राहुल देशमुख ने इस परीक्षा में 349 रैंक हासिल की है।

इसी प्रकार खैरलांजी तहसील के ग्राम गजपुर के मूल निवासी ;वर्तमान में वारासिवनी निवासी एवं बैतूल जिले से सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानीराम पटले के सुपुत्र श्री आदित्य पटले ने इस परीक्षा में 375 रैंक हासिल की है। बालाघाट जिले के इन युवाओं ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। यह दोनों युवा इस सफलता के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श बन गये है। उद्यान विभाग के समस्त स्टाफ एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इन युवाओं की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :