त्रिवेणी मेले का आज होगा भव्य शुभारंभ

मेले में प्रतिदिन रात्री में आयोजित होंगे गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम
रतलाम, 01 जनवरी। त्रिवेणी के पावन तट पर 2 से 12 जनवरी 2024 तक लगने वाले 11 दिवसीय त्रिवेणी मेले का भव्य शुभारंभ आज 2 जनवरी मंगलवार को मेला परिसर स्थित निगम रंगमंच पर सांय 5 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप व सांसद, रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीशा शर्मा के विशेष आतिथ्य, नेता पक्ष श्री भगतसिंह भदौरिया, राजस्व समिति प्रभारी श्री दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्री विशाल शर्मा व पार्षदगणों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया जायेगा।

मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 3 जनवरी बुधवार को आर्केस्ट्रा, 4 जनवरी गुरूवार को भजन संध्या, 5 जनवरी शुक्रवार को आर्केस्ट्रा, 6 जनवरी शनिवार को लोक गीत-नृत्य, 7 जनवरी रविवार को सिंगिंग नाईट, 8 जनवरी सोमवार को राजस्थानी लोक गीत-नृत्य, 9 जनवरी मंगलवार को जूनियर फिल्म स्टार नाईट, 10 जनवरी बुधवार को कवि सम्मेलन, 11 जनवरी गुरूवार को रामलीला व मेले के अंतिम दिन 12 जनवरी शुक्रवार को श्री सत्यवीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया है।
इसके अलावा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देष्य से खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई है जिसके तहत 6 से 8 जनवरी तक कुश्ती, 6 से 8 जनवरी तक कबड्डी व खो-खो व 10 जनवरी को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त ए.पी.एस. गहरवार, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य सर्वश्री परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, श्रीमती प्रीति संजय कसेरा, श्रीमती कविता-सुनील महावर, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य सर्वश्री रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेला शुभारंभ एवं त्रिवेणी मेले मे प्रतिदिन रात्रि में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।

follow hindusthan samvad on :