वन जीपी वन बीसी योजना अंतर्गत आजिविका मिशन की महिलाओं का प्रशिक्षण संपन्न
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210302-WA0084-1024x473.jpg)
सिवनी, 02 मार्च। 1GP वन BC योजना अंतर्गत आरसेटी बींझावाडा सिवनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी द्वारा 24 फरवरी से 2 मार्च के मध्य बीसी सखियों का द्वितीय 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत 7वें दिन सभी बीसी सखियों द्वारा आईआईबीएफ का एग्जाम दिया गया जिसमें सभी 30 बीसी सखी ने परीक्षा पास की।
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210302-WA0084-1024x473.jpg)
गत हुए प्रथम प्रशिक्षण में 30 बीसी सखी ने प्रतिभाग किया जिसमे 27 बीसी सखियों ने आईआईबीएफ एग्जाम पास किया। ये सभी बीसी सखी अपनी पंचायतों में डिजी-पे के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। ग्रामस्तर पर ही बैंक ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वयरी, कैस डिपोजिट एवं केस विड्रोल की सेवाएं देंगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :