वन जीपी वन बीसी योजना अंतर्गत आजिविका मिशन की महिलाओं का प्रशिक्षण संपन्न
सिवनी, 02 मार्च। 1GP वन BC योजना अंतर्गत आरसेटी बींझावाडा सिवनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी द्वारा 24 फरवरी से 2 मार्च के मध्य बीसी सखियों का द्वितीय 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत 7वें दिन सभी बीसी सखियों द्वारा आईआईबीएफ का एग्जाम दिया गया जिसमें सभी 30 बीसी सखी ने परीक्षा पास की।
गत हुए प्रथम प्रशिक्षण में 30 बीसी सखी ने प्रतिभाग किया जिसमे 27 बीसी सखियों ने आईआईबीएफ एग्जाम पास किया। ये सभी बीसी सखी अपनी पंचायतों में डिजी-पे के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। ग्रामस्तर पर ही बैंक ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वयरी, कैस डिपोजिट एवं केस विड्रोल की सेवाएं देंगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :