जन सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए जुटाए गए खिलौने
सिवनी, 25 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जिले में भी बुधवार को आँगनवाड़ियों के लिये जन-सहयोग अभियान का शुभारंभ किया गया। सिवनी विधायक सिवनी दिनेश राय अगुवाई में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण हाथ ठेला लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्री संग्रहण के लिए नगरपालिका परिसर सिवनी से नगरीय क्षेत्र के रिहायसी क्षेत्रों की ओर रवाना हुए।
इस दौरान नगरवासियों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी के द्वारा अपनी इच्छानुसार खिलौने, पुस्तके व अन्य गिफ्ट आगंनबाड़ी में दर्ज बच्चों के लिए दान में दी गई। नागरिकों से प्राप्त विभिन्न उपहारों को जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि केन्द्रों में दर्ज बच्चों के बौध्दिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही साथ उन्हें सुविधा प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान संवाद