31 मई तक पेंच पार्क में पर्यटन गतिविधि स्थगित

सिवनी 16 मई । जिले के पेंच नेशनल पार्क में आगामी 31 मई 21 तक पार्क के समस्त क्षेत्र में पर्यटन गतिविधि स्थगित की गई है। उक्ताशय की जानकारी रविवार की देर शाम को मुख्य वनसंरक्षक व क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने दी है।


क्षेत्र संचालक ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोकहित में कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग द्वारा जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 17 मई तक लगाये गये कोरोना कर्फ्यू की अवधि रविवार 16 मई 21 को बढाते हुये आगामी 31 मई 21 तक कर दी गई हैं।
आगे बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के कारण 31 मई 21 तक पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत समस्त क्षेत्र में पर्यटन गतिविधि स्थगित की गई है।


पेंच प्रंबधन जिलेवासियों से अपील करता है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें, मास्क लगाये, सोंशल डिस्टेसिंग का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहकर परिवार को सुरक्षित करें। कोरोना के खिलाफ जारी इस मुहिम में शासन का साथ देवें ।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :