आज थाली और ताली बजाकर रोजाना महंगाई बढ़ाने वाली तानाशाह सरकार को जगाने का कार्य करेगें कांग्रेसी- कांग्रेस प्रवक्ता
सिवनी, 18 मई। बेतहाशा महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा गुरूवार की सुबह नौ बजे मोटर सायकल रैली कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी इंदिरा भवन से निकाली जायेगी। जिसमें जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेस के समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मोटर सायकिल के पीछे बैठकर थाली और ताली बजाकर रोजाना महंगाई बढ़ाने वाली तानाशाह सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने बुधवार की शाम को दी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में सुबह नौ बजे मोटर सायकिल रैली जिला कांग्रेस से होते हुये बाहुबली चौक, गांधी चौक, गणेश चौक, बरघाट नाका, श्रीराम मंदिर शुक्रवारी, कटंगी रोड़, मठमंदिर, दादु मोहल्ला, दुर्गा चौक, गिरजाकुण्ड, नगरपालिका चौराहा, छिन्दवाड़ा चौक, शनि मंदिर से वापस छिन्दवाडा चौक, बुधवारी बाजार, बस स्टेंड, सोमवारी चौक भैरोगंज से होमगार्ड रोड़ होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पंहुचेगी। बुधवार की शाम को 6 बजे प्रत्येक नगर के चौक-चौराहों में क्षेत्रीय कांग्रेस जनो के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने जिले के समस्त नागरिक जो महंगाई और बिजली कटौती से पीड़ित है अपने-अपने घरो के सामने थाली, ताली, घंटा, शंख, झांझर से तेज ध्वनि के साथ भाजपा सरकार को जगाने का काम करेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद