बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के नाखून दो निचले जबड़े के अवशेष बरामद

bandh

एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की अक्षमता सामने आईं है, टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निवासी से नाखून, दो निचले जबड़े बरामद हुये,

-सुरेन्द्र त्रिपाठी-
उमरिया, 27 जुलाई। जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों मे आया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर धमोखर बफर रेंज क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में हरदुल बैगा के घर मे वन विभाग की टीम ज़ब छापा मार कर तलाशी लेने लगी तो बाघ के 13 नग नाखून, दो निचले जबड़े के भाग जिसमें प्रत्येक मे कैनाइन टीथ एवं 3 दाँत बरामद हुये इस तरह कुल दो कैनाइन दाँत और तीन अन्य दाँत उसके घर से पाये गये हैं।

क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि ग्राम रोहनिया रेंज धमोखर बफर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हरदुल बैगा के आवास में छापामार कार्यवाही की गई । तलाशी के दौरान 13 नाखून एवं दो निचले जबड़े के भाग (प्रत्येक में एक कैनाइन दांत व तीन अन्य दांत) बरामद किए गए है। उक्त अवशेषो को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत जप्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया है। इस प्रकरण की आगे की जाँच की जा रही है, जिससे इनके स्रोत संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके।

गौरतलब है कि पार्क प्रबंधन एक तरफ जंगल गश्ती के बड़े – बड़े दावे करता है और दूसरी तरफ आये दिन सड़े – गले वन्य जीवों के शव मिलते हैं, अब तो बाघ का पुराना जबड़ा, दाँत और नाखून भी मिल गया, जो साफ दर्शाता है कि सारी गश्ती और वन्य जीवों का संरक्षण कागजों पर हो रहा है, ऐसे मे आवश्यकता है कि मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जाँच करवायें ताकि सच्चाई सामने आ सके।

You may have missed