Tiger cub : तीन-चार दिन से भूखे और लंगड़ाकर चलने वाले बाघ शावक कान्हा नेशनल पार्क में जाकर दहाड़े
सिवनी, 17 मई। जिले के केवलारी विकासखंड के उगली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव अंतर्गत राजस्व क्षेत्र से लगे जंगल में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भटक कर पानी पीने आए बाघ के दो शावकों को घेर लिया है। जो तीन-चार दिनों से कुछ खाए नही थे और भूख के कारण वे बहुत कमजोर हो गये थे जिसके कारण वह लंगडा कर चल रहे थे जिन्हें वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर कान्हा नेशनल पार्क छोडा। इस दौरान बाघ शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर बाघ के जैसे ही पूरी ताकत से दहाड रहे थे। यह बात उपसंचालक पेंच नेशनल पार्क के रजनीश कुमार सिंह ने मंगलवार की देर रात्रि हि.स. को बताई।
उन्होनें बताया कि मंगलवार सुबह प्रातः सिवनी जिले के बेलगांव नामक ग्राम के ग्रामीणों द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण करने जाते समय पीपरताल तालाब के पास दो शावकों को देखा गया था और वन विकास निगम बरघाट परियोजना सिवनी को सूचना दी गई , जिस पर निगम द्वारा इसकी सूचना पेंच टाइगर रिज़र्व को दी गई । पेंच टाइगर रिज़र्व के रेस्क्यू दल द्वारा सूचित स्थान पहुंच कर वहां एकत्रित भीड़ को संयमित कर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद लगभग 6 माह आयु के दो बाघ शावको को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया । बाघ शावकों को वन्य प्राणी चिकित्सक के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत, कान्हा टाइगर रिज़र्व भेज दिया गया है।
मंगलवार को बाघ शावक को पत्थर मारने का सोशल मीडिया में वीडियों वायरल हुआ है।
वायरल वीडियों में ग्रामीण बाघ शावकों के लगभग 10 से 15 फिट दूरी पर वीडियों और फोटो लेते नजर आये है। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बाघ शावकों पर पत्थर भी मारें है।
जिसके सोशल मीडिया में वीडियों वायरल हुआ है।
वहीं बाघ शावकों को देखकर ग्रामीणों ने घेरा और पत्थर, लाठी, डंडे से भगाना चाहा जिससे बाघ शावक झाडियों में लगडाकर अपने को बचाते हुए नजर आये है।
हिन्दुस्थान संवाद