मप्र के तीन प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की डीजीपी से भेंट
भोपाल, 11 जनवरी । मध्यप्रदेश संवर्ग के 73वें आरआर बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से सौजन्य भेंट की।
डीजीपी जौहरी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

डीजीपी ने कहा कि प्रशिक्षण पूरी तन्मयता से प्राप्त करें ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उत्कृष्ट निष्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता से जीवंत संपर्क बनाए ताकि उनकी आवश्यकताओं, अपेक्षाओं को जानकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय हो ताकि कानून-व्यवस्था संबंधी कार्य अच्छे से हो सकें।
डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिये शशांक को जिला जबलपुर, सियाज को ग्वालियर तथा सोनाक्षी सक्सेना को जिला इंदौर नियुक्त किया गया।
बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में प्रदेश को मिले 3 नवीन आईपीएस अफसरों का एक माह तक चलने वाला प्रशिक्षण दिसंबर से शुरु हुआ था। 73 वें आरआर के नए आईपीएस के रूप में शशांक, सियाज़ एवं सोनाक्षी सक्सेना मिले हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश कॉडर प्राप्त हुआ है।
हिन्दुस्थान संवाद
