अवैध सागौन के साथ तीन गिरफ्तार , मोटरसाइकिल सहित पिकअप वाहन जब्त

सिवनी, 26 मई। जिले के वन विभाग ने अवैध सागौन पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास लगभग 41 हजार कीमती अवैध सागौन के लटटे एवं चिरान बरामद कर एक मोटरसाइकिल व एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी छपारा सिद्धार्थ दीपाकंर ने गुरूवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि परिक्षेत्र अंतर्गत देवगांव में दबिश दी गई जहां पर एक पिकअप वाहन में 12 नग (0.791घनमीटर) कीमती 35 हजार रूपये के अवैध सागौन के लटटे अंकित साहू निवासी चौरई जिला छिंदवाडा से बरामद किया गया है।

बताया गया कि आरोपित के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित के कब्जे से अवैध सागौन के परिवहन करने में उपयोग करने वाली एक मोटरसाइकिल व एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
वन वृत सिवनी से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को मुख्य वनसंरक्षक वन वृत एस.एस.उद्दे को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर सीसीएफ द्वारा त्वारित संज्ञान लेते हुए उडनदस्ते दल को दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाले ग्राम हाथीगढ में भेजा गया। इस दौरान उडनदस्ता दल ने स्थानीय परिक्षेत्र कार्यालय की टीम को साथ लेकर हाथीगढ में दबिश दी जहां पर विनोद बोबचे एवं नरेश मात्रे के घर में अवैध रूप से रखी सागौन चिरान (कीमती लगभग 6 से 7 हजार रूपये) बरामद कर वन विभाग ने अवैध सागौन का प्रकरण दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :