गौमांस का बंटवारा करते तीन आरोपित गिरफ्तार, चार फरार

सिवनी, 07 मई। जिले के छपारा थाना अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात्रि में ग्राम माहुलपानी हाथी घाट पहुंच कर जंगल की खाई में पुलिस ने दबिश देकर मोमबत्ती एवं टोर्च की रोशनी में गौवंश का मांस कटा हुआ इकट्ठा कर आपस में बंटवारा करते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में चार फरार आरोपितों की तलाश सिवनी पुलिस कर रही है। इस घटनाक्रम का खुलासा सिवनी पुलिस ने शनिवार की दोपहर को किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की दोपहर को जानकारी दी कि थाना छपारा अंतर्गत आने वाले ग्राम माहुलपानी के जंगल में कुछ व्यक्ति द्वारा गौवंश हत्या करने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार-शनिवार की रात्रि ग्राम माहुलपानी हाथी घाट पहुंच कर जंगल की खाई में दबिश दी गई, जहां कुछ लोग बैठकर मोमबत्ती एवं टोर्च की रोशनी में गौवंश का मांस कटा हुआ इकट्ठा कर आपस में बंटवारा कर रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 3 लोगों को पकड़ा गया बाकी तीन-चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर अपने हाथों में सफेद रंग की थैली, बोरी लेकर भाग गए।
बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से पकडे गये आरोपितों में बड़गु पुत्र सुखचंद उइके , बालक सिंह पुत्र सिंगराम मर्सकोले, राम कुमार पुत्र बिंदे सिरसाम तीनों निवासी ग्राम माहुलपानी है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये आरोपितों से पूछताछ की गई जहां उन्होनें फरार होने वाले लोग क्रमशः क्रेशलाल पुत्र लाली मसराम, दुबे पुत्र रोशनलाल इनवाती, मटरू पुत्र सुकलु उइके सभी निवासी ग्राम माहुलपानी बताए और बताएं कि आपस में मिलकर बालक सिंह का एक बछड़ा जिसे हाथीघाट जंगल की खाई में लाकर काटकर आपस में बंटवारा गौमांस का कर रहे थे।
जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित बालक सिंह मर्सकोले के कब्जे से बछड़ा का चमड़ा, बछड़े का सिर , पैर का खुर और कुल्हाड़ी सहित तथा बोरी में रखा गोमांस(तराजू के तौल अनुसार 7.200 ग्राम) तथा बडगू उइके के पास रखी एक प्लास्टिक की बोरी में 7 किलो 400 ग्राम एवं एक लोहे का हंसिया तथा रामकुमार सिरसाम से 5 किलो 100 ग्राम एवं एक चाकू गवाहों के समक्ष जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 4,6 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11 (1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
आगे बताया कि इस घटना से जुडे प्रीतम पुत्र पंचम निवासी माहुलपानी की तलाश भी सिवनी पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से गौवंश बछडा का 19 किलों 700 ग्राम मांस , पैर के खुर, एवं चमडा और घटना में उपयोग किये औजार चाकू, बका, हसिया एवं कुल्हाडी बरामद किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :