थोड़ी कमजोरी तो है लेकिन काम का जज्बा मुझे आराम नही करने देता- एएनएम गायत्री बिसेन

सिवनी, 02 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.सी.मेशराम ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र डूंडासिवनी विकासखण्ड गोपालगंज मे पदस्थ ए0एन0एम0 श्रीमति गायत्री बिसेन की जो लगातार कोविड-19 संक्रमण मे बेहतर सेवाये प्रदान कर रही है। श्रीमति बिसेन किल कोरोना अभियान मे आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सर्वे कार्य तो कर रही है साथ ही सैम्पलिंग टीम को भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाकर लोगो के सेम्पल एकत्रित करने मे मदद करती आई है, इनके अथक प्रयास से ही इनके क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा संभावित मरीजो का कोविड-19 टेस्ट किया जाकर उन्हे शीघ्र उपचारित किया गया है।
श्रीमति गायत्री बिसेन एक श्रेष्ठ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जो कि समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करते आ रही है, इसके कारण ही पूर्व मे इन्हे अनेको बार सम्मानित भी किया गया जा चुका है।
श्रीमति गायत्री ने चर्चा के दौरान बताया कि माह अप्रैल एवं मई मे जब कोरोना अपने पूरे शबाब मे था उस समय लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल एवं सर्वे के दौरान वह भी संक्रमित हो गई थी उन्हे तेज बुखार के साथ-साथ खांसी भी चल रही थी। घर मे बुजुर्ग सास-ससुर के साथ-साथ छोटे बच्चे थे पति का स्वास्थ्य भी ठीक नही था। सिवनी जिले की संपूर्ण सीमा मे लाॅकडाउन लगा था समझ नही आ रहा था कि क्या करू? अधिकांश क्लीनिक बंद थे , मेरे द्वारा इसकी सूचना अपने सेक्टर सुपरवाईजर श्री सुदेश दुबे जी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ वंदना कमलेश मैडम को दी गई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा मेरे घर कोरोना की ड्रग किट पहुचाई गई।
मै आईसोलेट हो गई थी ऐसी स्थिति मे मेरे पति ने मेरे बच्चो की एवं सास-ससुर की देखभाल की। मै अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों की शुक्रगुजार हॅू कि वह लगातार मेरे स्वास्थ्य का हाल चाल लेते रहते थे, सभी की दुआये काम आई एवं 10 दिन बाद मै पूर्णतः स्वस्थ्य होकर अपने कार्य मे उपस्थित हो गई। श्रीमति बिसेन बताती है कि अभी थोडी कमजोरी तो है लेकिन मेरे अंदर काम का जज्बा मुझे आराम नही करने देता।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ वंदना कमलेश के द्वारा बताया गया कि श्रीमति गायत्री बिसेन की आवश्यकता पडने पर जहां भी ड्यूटी लगाई जाती है एवं सहर्ष तैयार हो जाती है। एएनएम गायत्री बिसेन के जज्बे को देखते हुये उनकी ड्यूटी कोविड-19 वैक्सीनेशन मे लगाई गई है जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रही है।
हिन्दुस्थान संवाद