समाज में जागरूकता के लिये हर प्रयास करने की आज आवश्यकता है-आलोक दुबे
सिवनी, 12 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की गति बहुत तेज हो चुकी है । भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकत्र्ता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जो भी संभव सेवा कार्य और उपाय है वह अपने अपने स्तर करें समाज में जागरूकता के लिये हर प्रयास करने की आज आवश्यकता है । इसके साथ ही क्षेत्र में इस महामारी के प्रभाव की जानकारी जिला मुख्यालय को प्रदान करें । इस आशय की बात सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने समस्त मंडलो के अध्यक्षो एवं जिम्मेदार कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुये कही।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिये एक करोड़ रूपये की राशि विधायक निधि से प्रदान करने के लिये जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें सिवनी विधायक ने जिला कलेक्टर को कहा है कि इस राशि का उपयोग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये जो आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के लिये किया जा सकता वह किया जाये। कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में आँक्सीजन बैड, आवश्यक किट, दवाई इंजेक्शन आदि की जो भी व्यवस्था इस राशि से की जा सकती है की जाये ।
भाजपा जिला ने वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से हुये चर्चा में कार्यकत्र्ता को बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये बाहर के डाक्टरों से भी हमारी चर्चा हो रही है और उन्हें जिले में अस्थाई अस्पताल खोलने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है । नागपुर के प्रतिष्ठा प्राप्त एक डाक्टर ने अपनी सहमति प्रदान की है जिन्हें उपयुक्त स्थान शासन से दिलाया जायेगा वे यहाँ 50 आँक्सीजन बैड्स सहित अस्थाई अस्पताल प्रारंभ करेंगे ।
दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र पीएससी हमारे यहां लगभग पूर्ण हो चुका है आगामी दिनों में उसके चालू होने की संभावना है रेमडेसीविर इंजेक्शन की सप्लाई भी अपने जिले को पर्याप्त मिले साथ ही होम आइसोलेट मरीजो का उचित उपचार हो । साथ ही सिवनी में संचालित कोरोना का इलाज कर रहे ऐसे सभी प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो इसकी भी चर्चा मुख्यमंत्री से पिछले दिनों की जा चुकी है । जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी व्यस्वथाओं व्यापक सुधार एवं वृद्धि की चर्चा की गई है जिसमें प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि सिवनी में इस समय लगभग सौ आक्सीजन बैड है शीघ्र ही 110 बैड और तैयार किये जा रहे है । इसके साथ ही एक दो दिन में लखनदौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिये प्रारंभिक तौर पर 20 आँक्सीजन बैड्स तैयार कर लिये जायेगे और शीघ्र ही इसे 100 बैड्स तक बढ़ा दिया जायेगा ।
दुबे ने बताया कि छपारा में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाने का भरोसा डाँ. मेश्राम ने दिया है इसके साथ ही कहानी, धूमा, नागनदेवरी, बरघाट , धारना सहित अन्य दूरस्थ स्थानों पर डाक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे।
भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं अन्य जिम्मेदार कार्यकर्ताओं से हुयी वीडियो कांफें्रसिंग में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूरे जिले की जानकारी प्राप्त की और वहाँ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से चर्चा कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिये बात की है । दुबे ने कहा कि मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन , केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित हमारे सभी जनप्रतिनिधि लगातार कोरोना संक्रमण की इस विषम परिस्थिती में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लगातार प्रयास प्रयास कर रहे है ।
दुबे ने वीडियो कांफेसिंग में यह बात भी कही कि जिले के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव की हर सावधानियों का पालन हो टीकाकरण उत्सव के दौरान टीकाकरण निर्बाध गति से हो यह सुनिश्चित करने के लिये हर कार्यकत्र्ता पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। जिले में लगे कोरोना कफ्र्यु का कड़ाई पालन हो यह भी सुनिश्चित करने में प्रशासन की मदद करें । स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं मानव शक्ति जो स्वास्थ्य सुविधाओं को संचालित करती है वह सीमित है महामारी के इस कठिन दौर में वे लगातार कार्य कर रहे है स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा अमला भी इस महामारी की चपेट में आ रहा है अतः समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों का कठोरता से पालन ही संक्रमण को नियंत्रित कर सकता है इस प्रकार की जागरूकता हमारी प्राथमिकता में होना आज की आवश्यकता है ।
हिन्दुस्थान संवाद