बुजुर्गों की बात देश के साथ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सिवनी, 29 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में विगत 26 नवंबर को बरघाट जनपद के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला बोरी कलॉ में सामाजिक न्याय विभाग सिवनी के तत्वाधान में ”बुजुर्गों की बात देश के साथ” कार्यक्रम अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित हुऐ वरिष्ठजनों का मंचासीन अतिथिओं द्वारा तिलक व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सिवनी द्वारा कार्यक्रम के संबंध में प्रकाश डालते हुये कहा कि अपने बुर्जगों का सम्माकन सदैव करना चाहिएए उनके साथ ज्याधदा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि उनके जीवन के अनुभव का आपको लाभ प्राप्ता हो सके। इसके अलावा दिव्यांगों के प्रति भी संवेदना रखते हुए उन्हेंन अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही तथा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से नशा न करने की ओर दूसरों को भी न करने देने की अपील की।
कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांग कलाकारों द्वारा शानदार भजन प्रस्तुति के बाद कलापथक दल के कलाकारों ने नशा मुक्ति पर आधारित लोकगीत की प्रस्तुति की। वरिष्ठजन श्री आदम सिंह पंद्रे व राज्यस्तरीय पुरूस्कार प्राप्त गायिका कु.पल्लवी तिवारी द्वारा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में ग्रामीण वरिष्ठजन तथा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी कर्मचारी, शासकीय उच्चातर माध्यमिक शाला बोरी कलॉ के शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :