अमर शहीद बिंदु कुमरे का बलिदान हमेशा याद रहेगाः राकेश तेकाम

सिवनी, 16 जनवरी। देश सेवा में लड़ते हुए कुर्बानी देने वाली अमर शहीद वीर बाला बिंदु कुमरे को याद किया गया। सिवनी जिले के बरघाट के समीपस्थ जावरकाठी में शहीद बिंदु कुमरे का 21 वां बलिदान दिवस मनाया गया।

बताया गया कि वर्ष 1997 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती में अमर शहीद वीर बाला बिंदु कुमरे का चयन एस एस महिला बटालियन में हुआ है। 16 जनवरी 2001 को श्रीनगर एयरपोर्ट में आतंकवादियों से लड़ते हुए दुश्मनों को मार गिराया था। गोली लगने से घायल हुई अमर शहीद वीर बाला बिंदु कुमरे देश के लिए कुर्बान हो गई है। अमर शहीद वीर बाला बिंदु कुमरे का बलिदान दिवस 16 जनवरी रविवार को जन्मस्थल शहीद स्मारक जावरकाठी में 21वां बलिदान दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर बरघाट के समाजसेवी राकेश महादेव तेकाम ने अमर शहीद बिंदु कुमरे की समाधि स्थल पर फूल माल्यार्पण कर याद किया। राकेश तेकाम ने कहा कि अमर शहीद बिंदु कुमरे के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा बिंदु कुमरे के साहस और वीरता को प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर अमर शहीद बिंदु कुमरे की माता गिंदिया बाई कुमरे, भाई बैजनाथ कुमरे, रामेश्वर कुमरे बहन बैजन्ति मारको ,जसवंती नागभिरे सहित हनुमत पंचेश्वर धारना, घनश्याम पंचेश्वर, युगल मानकर संतोष साहू सहित समाजसेवी जनप्रतिनिधि कर्मचारी, अधिकारियों ने समाधि स्थल पर फूल माल्यार्पण कर अमर शहीद वीर बाला बिंदु कुमरे को याद कर सलामी दी गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :