ढोढर की घटना में मृतक महिला के दोनों बच्चों की शासन करेगा पूरी चिंता

बाल आशीर्वाद योजना से दिए जाएंगे चार-चार हजार रुपए प्रति माह उनके वयस्क होने तक अजा जजा एक्ट में भी दी जाएगी प्रतिकर की राशि

(जगदीश राठौर)
रतलाम, 24 दिसंबर। जिले के ढोढर में विगत दिनों हत्या की घटना में मृतक महिला श्रीमती निर्मला राठौर के दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाएगी।
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि दोनों बच्चों पुत्र कार्तिक उम्र आयु 11 वर्ष तथा पुत्री प्रीती आयु 8 वर्ष को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हितग्राही रूप में सूचीबद्ध किया गया है जिसमें प्रत्येक बच्चे को चार हजार रुपए प्रति माह शासन द्वारा दिये जाएंगे योजना की मदद से दोनों बच्चों को कुल 08 हजार रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे। इसके अलावा दोनों बच्चों को अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के अंतर्गत भी पीड़ित प्रतिकर राशि दी जाएगी।
फिलहाल परिवार का एक बच्चा नवोदय में पढ़ रहा है। आगे भी शिक्षा और अन्य सहायता की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।

follow hindusthan samvad on :