क्षेत्रीय विधायक ने मोक्षधामों से कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को एकत्रित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बैनगंगा मे किया प्रवाहित

सिवनी,18जून। जिले के क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय ने शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र स्थित मोक्षधामों में जाकर कोरोना काल के दौरान दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को एकत्रित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बैनगंगा लखनवाडा घाट मे प्रवाहित किया और भारतीय संस्कृति अनुसार संपूर्ण कर्मकांड विधीविधान से कराकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


विधायक के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान मोक्षधामों व अस्थाई दाह स्थलों मे दिवंगतों के किये गये दाह संस्कार के उपरांत मोक्षधामों व अस्थायी दाह स्थलों पर बिखरी हुईं दिवंगतों की अस्थियों को कतिपय कारणों से उनके पारिवारिक परिजन विर्सजित नही कर पाये जिससे मोक्षधामों मे बिखरी हुई अस्थियों को कई प्रकार से नुकसान पहुंच रहा था। शुक्रवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय क्षेत्र स्थित बबरिया मोक्षधाम व नगर पालिका के छिडिया पलारी स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र मे बने अस्थायी मोक्षधाम पहुंचकर दिवंगत लोगों की अस्थियों को एकत्रित कर छिंदवाडा जाने वाले मार्ग पर ग्राम लखनवाडा स्थित लखनवाडा घाट में मां वैनगंगा नदी में पंडित उपेन्द्र, भूपेन्द्र तिवारी की उपस्थिति मे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियों को प्रवाहित किया और दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिए पिण्डदान, गीता पाठ कराया जाकर तेरहवीं व वर्शी आदि के कर्मकांड पूर्ण विधी विधान के साथ संपन्न कराये। तत्पश्चात 11कन्याओं एवं 13 वेदपाठी ब्राह्मणों को भोज कराया गया। इसके साथ ही दान दक्षिणा देकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर श्याममिलन पांडे, सरपंच रामकिशोर यादव , राजेश त्रिवेदी , संजय पप्पू सोनी प्रियक मोंटी तिवारी , रवि सनोडिया, अखिलेश पांडे , अखिलेश खेडीकर,देवेन्द्र बघेल , अजय पांडे , युवराज राहंगडाले , सतीश दुबे , मनीष मोनू मिश्रा , अंकित दुबे , नरेशगिरी गोस्वामी , संजय मंडल , संतकुमार गहलोत , निशांत भारद्वाज , सतीश डहेरिया , सुशील तिवारी , बसंत बघेल , दुर्गाप्रसाद रामसाधक , अभय श्रीवास्तव , आजीत कुमार जापानी जैन , शिव नारायण ठाकुर , विजय सनोडिया , राजेश शिवहरे , संदीप नायर , मनीष बघेल , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे एवं मीडिया प्रभारी जिब्राईल मंसूरी आदि की उपस्थिति रही।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :