स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रैकिंग प्रतियोगिता “आगाज” का आयोजन 25 नवम्बर को
सिवनी, 16 नवंबर। नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अतंर्गत स्वच्छ रैकिंग प्रतियोगिता “आगाज” का आयोजन आगामी 25 नवंबर 2021 से किया जा रहा है। जिसकों लेकर नगरपालिका द्वारा मंगलवार 16 नवम्बर को बाहुबली बाजार चौक एवं भैरोगंज बाजार चौक में कार्यक्रम कर बाजारों को स्वच्छता सम्मान में प्रतिभागी बनने एवं प्रतियोगिता के मापदण्डों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री अंकित मालू ब्रांड एम्बेसिडर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (जैविक खेती युवा प्रेरक), श्री संजय शर्मा ब्रांड एम्बेसिडर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (सचिव जिला युवा ऐथेलिट समिति), श्री आशीष मानाठाकुर (अध्यक्ष यूथ विंग समर्पण युवा संगठन), श्रीमति सीमा चौहान (अध्यक्ष मातृ शक्ति संगठन), श्री असलम बाबा (अध्यक्ष कौमी एकता समिति), श्री लक्ष्मी कश्यप (समाज सेवी हनुमान घाट सौन्दर्यीकरण समिति), ने सहयोग दिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पाण्डेय, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 नोडल अधिकारी (उपयंत्री) सुश्री बिन्देश्वरी पन्द्रे, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक (उपयंत्री) श्री विकास मेहरा, स्वास्थ्य लिपिका श्री विशाल मेश्राम, स्वच्छ भारत के कम्प्यूटर आपरेटर श्री शुभम पाठक, एवं संबंधित वार्डो के वार्ड प्रभारी श्री राजेन्द्र नाहर, श्री नितेश डागोर, श्री पन्ना लाल बघेले, श्री नीरज गोहरे एवं श्री घनश्याम चौहान व वार्डो के कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :