मप्र से एकमात्र महिला उद्यमी ‘मैरीटाइम इंडिया समिट’ में हुई शामिल
सिवनी की महिला उद्यमी दीपमाला को मिला अवसर
सिवनी, 02 मार्च । पोर्ट इंडिया, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित मैरीटाइम इंडिया समिट में सिवनी जिले की महिला उद्यमी दीपमाला नंदन ने हिस्सा लिया। 2 मार्च से 4 मार्च तक वर्चुअल प्लेटफार्म पर चलने वाले इस समिट का शुभारंभ वीडियो कॉन्फसिंग के जरिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने सागर मंथन- मर्केटाइल मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस सेंटर का शुभारंभ किया और ई-बुक मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 जारी किया। इस समुद्री शिखर सम्मेलन में डेनमार्क ने एक साझेदार देश के रूप में हिस्सा लिया है। यह समिट अगले दशक के लिए समुद्री क्षेत्रों में भारत की रूपरेखा तैयार करते हुए वैश्विक समुद्री क्षेत्र में भारतीय शक्ति का विस्तार करने का काम करेगा।
50 से अधिक देश हुए शामिल-
मैरीटाइम इंडिया समिट में तीन दिन तक समुद्र तट से लगे 50 से अधिक देशों के 1 लाख से अधिक प्रतिनिधि और व्यापार जगत से जुड़े उद्यमी शामिल हो रहे हैं, जिसमें भारत में समुद्री क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के सीईओ और राजदूत भी शामिल हैं। समिट में भारत की समुद्री सीमा से सटे राज्यों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। मप्र से एकमात्र महिला उद्यमी सिवनी जिले की दीपमाला को इसमें शामिल होने का अवसर मिला है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि, दीपमाला स्वयं के बैटरी निर्माण उद्योग से जुड़ी हुईं हैं और उन्होंने हाल ही में भारत-अमेरिका के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक परिचर्चा में हिस्सा लेकर मप्र का प्रतिनिधित्व किया था।